Breaking News

घरेलू उड़ानों की संख्या 697 पर पहुँची

नयी दिल्ली, घरेलू यात्री विमान सेवा 25 मई को दोबारा शुरू होने के बाद से शुक्रवार को सबसे ज्यादा 697 उड़ानों में 64,500 यात्रियों ने सफर किया।

नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शनिवार को बताया कि 05 जून को आधी रात तक देश के विभिन्न हवाई अड्डों से कुल 697 उड़ानें रवाना हुईं। इनमें 64,500 यात्री अपने गंतव्य तक पहुँचे।
पटरी पर लौटने की कोशिश कर रहे देश के विमानन क्षेत्र के लिए 25 मई से अब तक उड़ानों की यह सर्वाधिक संख्या है। इससे पहले 01 जून को 692 उड़ानों में 64,651 यात्रियों ने सफर किया था। गत 04 जून को 671 उड़ानों में 60,306 यात्री अपने गंतव्यों तक पहुँचे थे।

कोविड-19 महामारी का संक्रमण नियंत्रित करने के लिए सरकार ने 25 मार्च से देश में घरेलू उड़ानों के परिचालन पर रोक लगा दी थी। अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन 22 मार्च से ही बंद है। केंद्र सरकार ने नये दिशा-निर्देशों के साथ 25 मई से एक-तिहाई घरेलू यात्री उड़ानों के परिचालन की अनुमति दी है।