अपनी कार में रहस्यमय परिस्थितियों में मृत मिला दिल्ली पुलिस का ये अफसर

नयी दिल्ली, दिल्ली पुलिस के एक निरीक्षक शनिवार को केशव पुरम में अपनी कार में रहस्यमय परिस्थितियों में मृत मिले।

पुलिस ने बताया कि इंसपेक्टर विशाल खानवलकर (45) 1998 बैच के अधिकारी थे। वह दिल्ली पुलिस की विशेष इकाई में कार्यरत थे।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को शाम 4.20 बजे सूचना मिली थी कि केशव पुरम में रामपुरा मेन रोड पर एक कार में एक व्यक्ति अचेतावस्था में पड़ा है, जिसके बाद एक दल मौके पर पहुंचा।

अधिकारी को पुलिसकर्मी बीजेआरएम अस्पताल ले गये, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार पूछताछ में पता चला कि कार सुबह 11 बजे के आस-पास रामपुरा में एक दुकान के बाहर खड़ी की गयी थी।

पुलिस ने बताया कि खानवलकर के परिवार को सूचित कर दिया गया है और आगे जांच चल रही है।

Related Articles

Back to top button