Breaking News

जॉर्ज फ्लॉड की हत्या के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र कार्यालय के बाहर जबर्दस्त प्रदर्शन

न्यूयॉर्क , अश्वेत अमेरिकी नागरिक जॉर्ज फ्लॉड की हत्या के खिलाफ न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र कार्यालय के बाहर लोगों ने प्रदर्शन किया और इसको लेकर अमेरिका की निंदा करने के लिए एक प्रस्ताव लाने की मांग की।

संरा के प्रवेश द्वार पर शनिवार को लगभग सौ लोगों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी अमेरिका में घटित हुई नस्ली हिंसा की संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार आयोग के विशेषज्ञों से निष्पक्ष जांच कराने की मांग कर रहे थे। साथ ही प्रदर्शनकारी अमेरिका में व्यस्थित नस्लवाद की निंदा के लिए संरा से एक प्रस्ताव लाने की मांग कर रहे थे। प्रदर्शनकारी पुलिस वित्त पोषण में भी कटौती करने की मांग कर रहे थे।

उल्लेखनीय है कि इससे एक दिन पूर्व यानी शुक्रवार को संरा मानवाधिकार आयोग के विशेषज्ञों ने जॉर्ज की मौत की निंदा की थी और प्रणालीगत सुधार तथा न्याय की बात कही थी।