Breaking News

देश में कोरोना वायरस से हुई मौतों में से आधी से अधिक इन तीन महानगरों से

नई दिल्ली, देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 7,000 के करीब पहुंच रही है और मृतकों में से आधे से अधिक लोग केवल इन तीन महानगरों के हैं.

विभिन्न राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के करीब आधे से अधिक मामले शीर्ष तीन महानगरों यानी मुंबई, अहमदाबाद और दिल्ली में सामने आए हैं. देश में इस खतरनाक वायरस से अब तक 6,642 लोगों की मौत हो चुकी है.

मुंबई में कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं. यहां कोरोना वायरस अब तक 1,698 लोगों की जान ले चुका है. अहमदाबाद 953 मौतों के साथ महानगरों में मुंबई के बाद दूसरे नंबर है. दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की संख्या 708 पहुंच चुकी है. अगर इन तीनो महानगरों मे हुई मौतों को जोड़ें तो यह 3359 पर पहुंचता है. जोकि देश में इस खतरनाक वायरस से अब तक 6,642 लोगों की मौत से अधिक है.

केंद्रीय गृह मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 9,887 नए मरीज सामने आने के साथ ही कोविड-19 के मामले 2,36,657 हो गए हैं. देश में लगातार तीसरे दिन नौ हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं.जिससे भारत में मृतकों की संख्या बढ़कर 6,642 हो गई है.