Breaking News

रूस में कोरोना संक्रमण के एक दिन में 8984 मामले

मॉस्को, वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड 19) के संक्रमण के मामलों में विश्व भर में तीसरे स्थान पर मौजूद रूस में पिछले 24 घंटों के दौरान 8984 नये मामले सामने आए हैं।

राष्ट्रीय कोरोना वायरस निगरानी केंद्र की ओर से रविवार को जारी बयान के मुताबिक नये मामले देश के 84 क्षेत्रों से आये हैं। इन मामलों को मिलाकर देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4,67,673 हो गयी है। इसी अवधि में कोरोना से पीड़ित और 134 लोगों की मौत के बाद कुल मृतकों की संख्या 5859 हो गयी है।

बयान के मुताबिक शुक्रवार को 5343 तथा शनिवार को 8708 मरीज इस बीमारी से ठीक हुए हैं और अब 2,26,731 लोग रोगमुक्त हो चुके हैं।