Breaking News

किर्गिजस्तान में कोरोना संक्रमण के मामले 2000 के पार

बिश्केक , किर्गिजस्तान में कोरोना वायरस (कोविड-19) के रविवार को 33 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2007 हो गयी।

स्वास्थ्य उप मंत्री नुर्बाेलोत उसेनबाएव ने यहां बताया कि नये मामलों में एक विदेश से आया मामला शामिल है जबकि 26 लोग संक्रमितों के संपर्क में आने के कारण संक्रमित हुए। ये सभी लोग पहले से ही चिकित्सा निगरानी में हैं जबकि छह मामलों के सूत्रों का पता अभी नहीं चल सका है।

नये मामलों में छह चिकित्सा कर्मचारी हैं जिसके बाद संक्रमित चिकित्सा कर्मियों की संख्या बढ़कर 395 हो गयी है। इनमें से हालांकि 275 स्वस्थ हो चुके हैं। आज सुबह तक 65 और संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए जिसके बाद ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1425 हो गयी है।

फिलहाल देश भर में 560 संक्रमित मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं जिनका इलाज किया जा रहा है। इनमें केवल दो मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है। अब तक कुल 1461 लोग संक्रमितों के संपर्क में आये हैं जिनपर चिकित्सा निगरानी की जा रही है जबकि 8415 अन्य लोग घरों में क्वारंटीन किये गये हैं जिनपर चिकित्सक नजर बनाये हुए हैं।