मंगोलिया में कोरोना का नया मामला नहीं, संक्रमितों की संख्या 193

उलन बटोर, मंगाेलिया में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) का काेई मामला सामने नहीं आया है और वर्तमान में संक्रमितों की संख्या 193 है।

नेशनल सेंटर फॉर कम्युनिकेबल डिजीज (एनसीसीडी) ने रविवार को यह जानकारी दी।
एनसीसीडी के प्रमुख डुलमा न्यामखु ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि एनसीसीडी ने शनिवार को देश की तीन प्रयोगशालाओं में 217 लोगों की कोरोना वायरस की जांच की और इनसब की रिपेार्ट निगेटिव आई है।

उन्होंने बताया कि चार और संक्रमितों के पूरी तरह ठीक होने के बाद अब तक स्वस्थ्य होने वाले लोगों की संख्या 75 हो गई है।

Related Articles

Back to top button