Breaking News

फिलिस्तनी में कोरोना के आठ नये मामले, संक्रमितों में तीन बच्चे शामिल

गाजा , फिलिस्तीन में कोरोना वायरस(कोविड-19) के आठ नये मामले दर्ज किये गये हैं और इन संक्रमितों में तीन बच्चे भी शामिल हैं।

फिलिस्तान की स्वास्थ्य मंत्री माई अल कैला ने कहा, “जोर्डन नदी के तट पर स्थित वेस्ट बैंक के हेब्रोन में कोरोना वायरस संक्रमण के आठ नये मामले दर्ज किये गये हैं। संक्रमितों में तीन बच्चे शामिल हैं। देश में संक्रमितों की कुल संख्या 651 हो गई हैं।”

गाजा पट्टी में 23 मार्च को इस संक्रमण का पहला मामला सामने आया था, तब से अब तक यहां 70 लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं तथा एक व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार फिलिस्तीन में अब तक 550 लोग इस संक्रमण से ठीक हुए हैं।