ओमान में कोरोना के 712 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 18198 हुई

मस्कट, ओमान के स्वास्थ्य मंत्रालय की मंगलवार को कोराेना वायरस (कोविड-19) के 712 नए पुष्ट मामलों की घोषणा के बाद देश में संक्रमितों मामलों की संख्या 18198 हो गई।

मंत्रालय द्वारा जारी बयान के अनुसार सभी नए मामलों में 362 ओमानियों के सामुदायिक संपर्क से संबंधित हैं। बयान में कहा गया है कि 359 मरीजों के ठीक होने के बाद देश में बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या 4152 हो गई है और दो मौतों के साथ मृतकों की संख्या बढ़कर 83 पहुंच गई है।

मंत्रालय ने लोगों से क्वारंटीन के लिए प्रक्रियाओं का पालन, सार्वजनिक स्थानों या पूजा स्थलों से बचने और सार्वजनिक स्वच्छता बनाये रखने का आह्वान किया है।

Related Articles

Back to top button