Breaking News

पेट्रोल-डीजल हुआ इतना महंगा,जानिए दाम

नयी दिल्ली, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार चौथे दिन बुधवार को तेज वृद्धि हुई जिससे चार दिन में इनके दाम तीन फीसदी बढ़ गये हैं।

देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत आज 40 पैसे बढ़कर 73.40 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गई। पिछले चार दिन में पेट्रोल 2.14 रुपये प्रति लीटर यानी तीन प्रतिशत महँगा हो चुका है।

दिल्ली में डीजल 45 पैसे महँगा होकर 71.62 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गया। चार दिन में इसके दाम 2.23 रुपये यानी 3.21 प्रतिशत बढ़े हैं।

पेट्रोल की कीमत मुंबई में आज 39 पैसे बढ़कर 80.40 रुपये, चेन्नई में 35 पैसे बढ़कर 77.43 रुपये और कोलकाता में 38 पैसे बढ़कर 75.36 रुपये प्रति लीटर हो गई।

डीजल कोलकाता में 62 पैसे महँगा होकर 67.63 रुपये, मुंबई में 43 पैसे महँगा होकर 70.35 रुपये और चेन्नई में 39 पैसे की वृद्धि के साथ 70.13 रुपये प्रति लीटर बिका।

देश के चार प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत (रुपये प्रति लीटर में) इस प्रकार रही-

महानगर———–पेट्रोल—————–डीजल

दिल्ली————73.40(+0.40)——-71.62(+0.45)

कोलकाता———75.36(+0.38)——-67.63(+0.30)

मुंबई————-80.40(+0.39)——-70.35(+0.43)

चेन्नई————77.43(+0.35)——-70.13(+0.39)