थाने मे पुलिसकर्मी ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

नयी दिल्ली, 56 वर्षीय एक सहायक उपनिरीक्षक ने थाने में कथित रूप से खुदकुशी कर ली।

अधिकारियों ने बताया कि हरेंद्र दिल्ली पुलिस के शाहदरा जिले की पीसीआर इकाई में 2018 से तैनात थे।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सुबह सात बजे हरेंद्र कृष्ण नगर थाने के ड्यूटी अधिकारी के कक्ष में गए और दूसरे एएसई की पिस्तौल को इस बहाने से ले गए कि वह इसे साफ करने ले जा रहे हैं।

अधिकारी ने बताया कि फिर वह बैरक में गए और खुद को सीने में गोली मार ली।

पुलिस ने बताया कि हरेंद्र को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि सहायक उपनिरीक्षक उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में रहते थे।

Related Articles

Back to top button