यूपी के इस जिले में अब तक 19 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हुये

लखनऊ, यूपी के केवल एक जिले में अब तक 19 पुलिसकर्मी कोविड-19 से संक्रमित पाए जा चुके हैं। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में कोरोना संक्रमण का कहर बरपा हुआ है और इस वैश्विक महामारी से जिले के पुलिसकर्मी भी नहीं बच पाए हैं।

जनपद गौतम बुद्ध नगर के अपर पुलिस उपायुक्त अंकुर अग्रवाल (नोडल अधिकारी कोविड-19) ने बताया कि जनपद में अब तक 19 पुलिसकर्मी कोविड-19 से संक्रमित पाए जा चुके हैं।जिनमें से 13 ठीक होकर अस्पताल से घर लौट गए हैं जबकि छह पुलिसकर्मियों का यहां के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। छह पुलिसकर्मी अभी विभिन्न अस्पतालों में भर्ती है। उन्होंने बताया कि कोई भी पुलिसकर्मी वेंटिलेटर पर नहीं है।

पुलिस कमिश्नर के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि कोविड-19 की वजह से जनपद में लॉकडाउन व धारा 144 लागू है। उन्होंने बताया कि बुधवार को पुलिस ने 200 स्थानों पर बैरियर लगाकर वाहनों की जांच की और 464 वाहनों का चालान काटा गया है जबकि छह वाहनों को जब्त कर लिया गया।

Related Articles

Back to top button