Breaking News

भोपाल में 2082 कोरोना मरीज, 1432 स्वस्थ भी हुए

भोपाल, मध्यप्रदेश के भोपाल जिले में कोरोना संक्रमण के 70 नए मामले आने के बाद इनकी संख्या बढ़कर 2082 हो गयी है। इसके कारण अब तक 69 लोग जान भी गंवा चुके हैं। हालाकि राहत वाली बात यह है कि 1432 लोग अभी तक स्वस्थ हो चुके हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की ओर से रात्रि में जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार कल 1289 सैंपल की जांच में 70 नए कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिले। इन्हें मिलाकर इनकी कुल संख्या 2082 हो गयी है। जिले में अब तक 69 लोगों की जान इस महामारी के कारण गयी है।

तसल्ली वाली बात यह है कि कल 29 लोग स्वस्थ होकर अपने घर भी पहुंच गए। इस तरह अभी तक 1432 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। अब अस्पतालों में 422 मरीजों का, जबकि होम आइसोलेशन में 41 का तथा 118 का संस्थागत क्वारेंटाइन सेंटर में इलाज चल रहा है।

राज्य में पिछले ग्यारह दिनों के दौरान कोरोना संक्रमित लगभग 550 व्यक्ति और मिले हैं। 31 मई को 1510 कोरोना संक्रमित थे, जो अब बढ़कर 2082 हो गए हैं। अनलॉक वन प्रारंभ होने तक मौत के मामले 59 थे, जो अब 69 हो गए हैं। उस समय स्वस्थ होकर घर जाने वालों की संख्या 964 थी, जो अब 1432 तक पहुंच गयी है।

कोरोना संक्रमण के मामले में भोपाल मध्यप्रदेश में इंदौर के बाद दूसरे पायदान पर है। भोपाल में इसका पहला केस 21 मार्च को सामने आया था। शुरू में इसके प्रकरण आने की संख्या कम थी, लेकिन पिछले दस दिनों के दौरान औसतन 50 से 55 नए मामले प्रतिदिन आ रहे हैं।