Breaking News

सामाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंडे कोरोना वायरस से संक्रमित

औरंगाबाद, महाराष्ट्र के सामाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंडे और उनके पांच कर्मचारियों के कोरोना वायरस(कोविड 19) के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इन सभी को 28 दिनों तक ‘होम क्वारंटीन’ में रहने के लिए कहा गया है। सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

श्री मुंडे बुधवार को मुंबई में बीड जिला कलेक्टर कार्यालय में बैठक में शामिल हुए थे। यह भी पता चला है कि वह गत पांच जून को एक कोरोना संक्रमित परिवार के संपर्क में आये थे। पिछले सप्ताह उन्होंने बीड जिले के अम्बाजोगई में कोविड 19 टेस्टिंग लैब का उद्घाटन भी किया था।

बहरहाल उनके कोरोना से संक्रमित होने के स्त्रोत का पता नहीं चल सका है। श्री मुंडे आवास मंत्री जितेंद्र अवहाद और सार्वजनिक कार्य मंत्री अशोक राव चव्हाण के बाद कोरोना संक्रमण की चपेट में आने वाले राज्य के तीसरे मंत्री हैं।