Breaking News

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक लाख के पार पहुंची

मुंबई, महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख के पार पहुंच गया है.भारत में महाराष्ट्र में सबसे अधिक कोरोना संक्रमितों के मामले हैं, इसके बाद तमिलनाडु और दिल्ली में कोरोना संक्रमितों के मामले हैं. 

पिछले 24 घंटे में राज्य में 3493 नए मरीज सामने आए हैं जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या 101,141 हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटे में राज्य में 127 लोगों की मौत हो गई. जिसके बाद राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या 3717 हो गई है.

अगर मुंबई की बात करें तो पिछले 24 घंटे में यहां 1366 नए मामले सामने आए हैं और 90 लोगों की मौत हो गई है. केवल मुंबई में संक्रमितों की संख्या 55451 हो गई है जबकि यहां अब तक 2044 लोगों की जान इस वायरस के संक्रमण से गई है. राज्य में मरीजों का रिकवरी रेट 47.3 फीसदी है.

कारोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में भारत दुनिया में चौथे नंबर पर है. भारत में कोरोना वायरस के मामलों का आंकड़ा तीन लाख के पार पहुंच गया है. शुक्रवार शाम 2903 नए मरीजों के सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 3 लाख के पार चली गई. भारत अब रूस, ब्राजील और अमेरिका से ही पीछे रह गया है. अमेरिका में सबसे ज्यादा 20 लाख मामले हैं. वहीं, उसके बाद ब्राजील का नंबर आता है जहां संक्रमितों की संख्या साढ़े 7 लाख है. तीसरे स्थान पर रूस है, जहां 4 लाख 93 हजार से ज्यादा केस हैं.