हांगझोउ, चीन के झेजियांग प्रांत में शनिवार को एक राजमार्ग पर तेल के टैंकर में हुए विस्फोट में अबतक 14 लोगों की मौतें हो चुकी है जबकि इस हादसे में घायलों की संख्या बढ़कर 168 हो गई है। स्थानीय प्रशासन ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने कहा यह हादसा शनिवार को शाम चार बजकर 46 मिनट पर उस वक्त हुआ जब झेजियांग प्रांत में शेनयांग-हाइको एक्सप्रेसवे के पास एक तेल के टैंकर में विस्फोट हो गया। विस्फोट के कारण आसपास मौजूद रिहायशी इमारतों और फैक्ट्रियों को भारी क्षति हुई है।
सार्वजनिक सुरक्षा और आपातकालीन प्रबंधन के मंत्रालयों ने बचाव और राहत कार्यों के लिये अपनी टीम को झेजियांग भेज दिया है।