नयी दिल्ली , बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
सुश्री मायावती ने रविवार को एक ट्वीट में कहा कि वह एक बहु प्रतिभाशाली अभिनेता थे। उन्होंने कहा, “ युवा फिल्म अभिनेता सुशान्त सिंह राजपूत के आज असामयिक निधन की खबर अति-दुखद हैं।”
सुश्री मायावती ने गहरी संवेदना प्रकट करते हुए कहा , “ पटना में जन्मे और फिजिक्स में नेशनल ओलम्पियाड विजेता सुशान्त टेलीविजन की दुनिया से आगे बढ़कर हिन्दी फिल्म जगत में पहुँचे थे, कुदरत उनके परिवार और फैन्स को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।”