Breaking News

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने किया बड़ा खुलासा, इसलिये वह नही कर सकतें लाकडाउन

इस्लामाबाद ,  पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि उनके देश की 25 प्रतिशत आबादी गरीबी रेखा से नीचे(बीपीएल) है और इसलिए वह लंबे समय लॉकडाउन नहीं कर सकतें हैं।

इमरान खान ने कहा, “ लॉकडाउन संपन्न देशों के लिए आसान है। पाकिस्तान लंबे समय तक व्यावसायिक गतिविधियां बंद नहीं कर सकता , क्योंकि हमारे बीपीएल और मजदूर वर्ग के लोग दिहाड़ी कर अपनी आजीविका चलाते हैं।”

उन्होंने कहा कि वह कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लॉकडाउन के बजाय ‘हॉट स्पाट’ वाले क्षेत्रों पर ध्यानकेंद्रित करेंगे।
पाकिस्तान में कोरोना से अब तक 1.33 लाख लोग संक्रमित हुए हैं तथा 2551 लोगों की मौत हो चुकी है।