Breaking News

रूस के उत्तरी कुरील द्वीप में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए

युज़नो-सखलींस्क, रुस के उत्तरी कुरिल द्विप में सोमवार तड़के भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रुस विज्ञान अकादमी के भूवर्गीय सर्वेक्षण ने इसकी जानकारी दी।

रिक्टर पैमाने में भूकंप की तीव्रता 5.5 मापी गयी है। युज़नो-सखलींस्क भूकंपीय स्टेशन की प्रमुयक एलिना सेमयोनोवा ने कहा, “पारामुशिर द्विप के सेवेरो-कुरिलस्क नगरसे 240 किलोमीटर दूर में स्थानीय समयानुसार सोमवार तड़के आठ बजकर 23 मिनट पर 5.5 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए।”

सुश्री सेमयानोवा के अनुसार भूकंप का केंद्र 39 किलोमीटर दूर था।