Breaking News

थोक बाजार में कोरोना संक्रमण फैलाव का सर्वाधिक खतरा

बीजिंग, चीन की राजधानी बीजिंग में सबसे बड़े थोक बाजार में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के फैलने का खतरा बहुत अधिक है।

नगरपालिका सरकार के प्रवक्ता तथा इसके सूचना कार्यालय के निदेशक शू हेजियान ने सोमवार को इस आशय की आशंका व्यक्त की। बीजिंग के अधिकारियों ने शनिवार को शहर के थोक खाद्य बाजार शिनफाडी को बंद करने की घोषणा की क्योंकि उस बाजार से जुड़े 40 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये थे। इसके ठीक अगले दिन चीन की राजधानी को ‘युद्धकालीन आपातकालीन मोड’ में डाल दिया गया।

शहर के अधिकारियों के अनुसार शिनफाडी में काम करने वाले और 30 मई के बाद से बाजार में आने वाले सभी लोगों का न्यूक्लीक एसिड परीक्षण किया जाएगा ताकि यह पता किया जा सके कि वे कोविड-19 से संक्रमित हैं या नहीं।