लखनऊ, सास और देवर की कोरोना रिपोर्ट पाजीटिव आने से पिता ने बेटी की विदाई करने से इंकार कर दिया।
उत्तर प्रदेश में हमीरपुर के कुरारा क्षेत्र में सास और देवर की कोरोना रिपोर्ट पाजीटिव आने से पिता ने बेटी की विदाई करने से इंकार कर दिया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मंगलपुर गांव से रविवार को एक बारात जलालपुर क्षेत्र के केवटरा डेरा गई थी। रात में द्वारचार, जयमाला की रस्म हुई और आज सवेरे भांवरे पड़ी। दुल्हन की विदाई का समय जैसे ही नजदीक आया, वैसे ही दूल्हे की मां और भाई के कोरोना सैंपल की रिपोर्ट पाजीटिव आने के खबर मिली।
लड़के की मां और भाई 11 जून को दिल्ली से लौटे थे और उनके कोरोना सैंपल लेकर जांच को भेजे गए थे। विदाई से ठीक पहले जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही घर का माहौल बदल गया। लड़की के पिता ने किसी भी सूरत में विदाई से इंकार कर दिया। साथ ही लड़के वालों को सलाह दी कि सभी लोग क्वॉरंटीन हो जाएं और जिनके भी संपर्क में जो आया है, वो भी होम क्वॉरंटीन के साथ ही अपनी जांच कराएं।
सास तो बारात में नहीं आई थी, लेकिन घर पर रहते हुए परिवार के सदस्य उसके संपर्क में रहे, जो बारात में भी शामिल हुए थे। साथ ही देवर भी बारात में शामिल होने के साथ हर रस्म में आगे-आगे रहा है। ऐसे में न जाने कितने लोग देवर के भी संपर्क में आए हैं। अब स्वास्थ्य विभाग ने ऐसे लोगों को चिन्हित करने की कवायद शुरू कर दी है।
एसडीएम सरीला जुबैर बेग का कहना है कि दुल्हन के घर वालों को भी क्वॉरंटीन करते हुए पोस्टर चस्पा कर दिया है। इनके संपर्क में आने वालों को भी ट्रेस किया जा रहा है।