सुशांत सिंह राजपूत के परिवार मे एक और बड़ा झटका, अब इस सदस्य ने तोड़ा दम

पटना, अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के परिवार मे एक और मौत होने से बड़ा झटका लगा है.

  बिहार के पूर्णिया मे अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की भाभी का निधन हो गया है. दो दिन पहले मुंबई में आत्महत्या करने वाले अभिनेता की चचेरी भाभी सुधा देवी पहले से बीमार चल रही थी लेकिन सुशांत के निधन के बाद वो गहरे सदमे में चली गई थी और उनकी मौत हो गई. सुशांत के निधन के बाद , सुधा ने सोमवार की देर रात पूर्णिया के मलडीहा गांव जो कि सुशांत का पैतृक गांव भी है स्थित ससुराल में दम तोड़ दिया.

सुशांत ने रविवार को मुंबई स्थित फ्लैट में आत्महत्या कर ली थी. जैसे ही सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या करने की सूचना उनके पैतृक गांव में पहुंची उसके बाद से गांव में चूल्हा तक नहीं जला. गांव के सभी लोग उनके मौत की सूचना से गमगीन थे. सोमवार को सुशांत सिंह राजपूत का अंतिम संस्कार मुंबई के विले पार्ले में किया गया. जिसमें उनके पिता केके सिंह, भाई नीरज कुमार बबलू समेत परिवार के लोग पहुंचे थे.

Related Articles

Back to top button