Breaking News

पाकिस्तान में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा डेढ लाख के पार, दूरसंचार मंत्री हक भी चपेट में

इस्लामाबाद, पाकिस्तान में कोरोना वायरस का पिछले 24 घंटों में विकराल रूप नजर आया और इस दौरान 6730 नये मामले आने से कुल संक्रमितों का आंकड़ा डेढ़ लाख को पार कर गया जबकि 143 की मौत से मृतकों की संख्या 2872 पर पहुंच गई।

पाकिस्तान मीडिया में मंगलवार को आई रिपोर्ट के मुताबिक सिंध और पंजाब दोनों प्रांतों में वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। पंजाब में मरने वालों का आकड़ा एक हजार को पार कर गया। दोनों प्रांतों में संक्रमितों की संख्या 55-55 हजार से अधिक हो गई। सिंध में संक्रमण प्रभावितों की संख्या 57868 और पंजाब में 55,878 हो गई तथा मरने वाले से की संख्या क्रमशः 886 और 1081 है।

पाकिस्तान में कुल संक्रमित एक लाख 51 हजार 208 हो गए हैं। इमरान खान सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी एवं दूरसंचार मंत्री सईद अमीनुल हक भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। इससे पहले देश के योजना, विकास और विशेष पहल मंत्री असद उमर ने 31 जुलाई तक पाकिस्तान में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 12 लाख पहुंच जाने की आशंका जतायी। श्री उमर ने कहा कि जून माह के अंत तक संक्रमित तीन लाख हो सकते हैं।

पाकिस्तान में संक्रमण से देश के रेलमंत्री शेख राशिद अहमद, दो पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी और यूसुफ गिलानी, पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज अध्यक्ष और नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ ,पार्टी प्रवक्ता मरियम औरंगजेब और देश के पूर्व क्रिकेट कप्तान शाहिद आफरीदी भी वायरस की चपेट में हैं।

खैबर पख्तूनख्वा संक्रमण और वायरस से मौत के मामले में तीसरे स्थान पर है। प्रांत में 18013 संक्रमित हैं और 707 की मृत्यु हो चुकी है। बलूचिस्तान में 8177 संक्रमण के मामले और 85 मृतक हैं। राजधानी इस्लामाबाद की स्थिति भी धीरे-धीरे खराब हो रही है। यहां 8875 लोग संक्रमित हुए हैं और 83 लोगों की मौत हो चुकी है।

गिलगित बाल्टिस्तान में 1143 संक्रमित और मृतक 17 हैं। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में संक्रमण प्रभावित 663 और 13 मृतक हैं। पाकिस्तान में कोरोना से उबरने वाल़ों की संख्या 56390 अर्थात 37.29 प्रतिशत है।