Breaking News

वीर जवानों की शहादत बेहद दुखदायी: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ

भोपाल,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने लद्दाख में चीनी सेना से झड़प में शहीद हुए वीर जवानों को नमन करते हुए आज कहा कि उनकी शहादत बेहद दुखदायी है।

श्री कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा ‘लद्दाख में चीनी सेना के साथ संघर्ष में देश की सीमाओं की रक्षा में, हमारे वीर जवानो की शहादत की खबर बेहद दुखदायी है। मै हमारे सभी शहीद वीर सपूतों को नमन करता हूँ और ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उनके परिजनो को यह दुख सहने की शक्ति दे। पूरा देश उन शहीदों के परिवार के साथ खड़ा है।’