Breaking News

मोदी सरकार की कूटनीतिक विफलता से, सैनिकों की शहादत हुई: बसपा

नयी दिल्ली, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के नेता और सांसद दानिश अली ने कहा कि मोदी सरकार की कूटनीतिक विफलता के कारण ही लद्दाख के गलवान घाटी में सैनिकों की शहादत हुई है।

अमरोहा से लोकसभा सांसद श्री अली ने ट्वीट कर बुधवार को सरकार की नीतियों पर सवाल खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि सीमा की सुरक्षा में शहीद होने वाले 20 बहादुर जवानों को मैं सलाम करता हूं। सैनिकों की शहादत मोदी सरकार की विफलता का प्रमाण है। सरकार को वास्तविक नियंत्रण रेखा की स्थिति पर चर्चा करने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाना चाहिए। सरकार की तरफ से संवादहीनता के कारण कई तरह की अफवाहें फैलती है।

गौरतलब है कि पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर सोमवार की रात गलवान घाटी में चीनी सेना के साथ झड़प में भारत के 20 सैनिक शहीद हो गए हैं।