अभिनेता अली फजल की मां का हुआ निधन, बेटे ने किया ये भावुक ट्वीट

मुंबई, अभिनेता अली फजल की मां का अचानक तबीयत खराब होने के बाद बुधवार सुबह निधन हो गया। अपनी मां को श्रद्धांजलि देते हुये उन्होने भावुक ट्वीट किया है।
फजल के प्रवक्ता के अनुसार अली फजल की मां ने लखनऊ में आखिरी सांस ली। उनकी मां के नाम और आयु के बारे अभी पता नहीं चल पाया है। एक बयान में कहा गया है, ‘अली की मां का अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद 17 जून 2020 की सुबह लखनऊ में निधन हो गया। उनकी आत्मा को शांति मिले।’
‘फुकरे’ और ऑस्कर के लिये नामित ‘विक्टोरिया एंड अब्दुल’ जैसी फिल्मों के लिये मशहूर फजल ने ट्विटर पर अपनी मां को श्रद्धांजलि दी।
अली ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘मैं आपके हिस्से का आपके लिए जिऊंगा। मिस यू अम्मा। यहीं तक था हमारा, पता नहीं क्यों। आप मेरी क्रिएटिविटी की सोर्स थीं। मेरा सबकुछ थीं। आगे अल्फाज नहीं रहे। लव, अली।’
उन्होंने मां की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘आपकी याद आएगी अम्मा। हमारी साथ यहीं तक था। आप मेरी प्रेरणा स्रोत थीं। आप मेरा सब कुछ थीं। आपका प्यारा, अली।’
https://twitter.com/alifazal9/status/1273256922997641216