चीनी दूतावास के बाहर प्रदर्शन, हिरासत के बाद रिहा किये गये युवा

नयी दिल्ली,  दिल्ली पुलिस ने यहां शांति पथ पर चीनी दूतावास के नजदीक प्रदर्शन करने के आरोप में युवा कांग्रेस के 20 कार्यकर्ताओं को आज शाम हिरासत में लिया गया जिन्हें बाद में रिहा कर दिया गया है।

नयी दिल्ली जिले के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त दीपक यादव ने बताया कि चीनी दूतावास के बाहर शाम को प्रदर्शन करने की कोशिश करने वाले युवा कांग्रेस के 20 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया। बाद में हिरासत में लिए सभी युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को रिहा कर दिया गया।

इससे पहले दोपहर में शहीद कल्याण संगठन के बैनर तले 6-7 पूर्व सैनिक चीन के दूतावास के पास प्रदर्शन करने के लिए एकत्र हुए। पुलिस ने इन लोगों को समझाकर यहां से जाने का आग्रह किया उसके बाद सभी दूतावास के पास से तत्काल चले गए। उन्होंने कहा कि चीन के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए स्वदेशी जागरण मंच के 10 लोग तीन मूर्ति गोल चक्कर के पास पहुंच गये जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

गौरतलब है कि पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर सोमवार की रात गलवान घाटी में चीनी सेना के साथ झड़प में भारत के 20 सैनिक शहीद हो गये।