पत्थलगांव, जंगली हाथियों के एक दल ने हमलाकर बुजुर्ग महिला को कुचल कर मार डाला । वहीं फसल और घर क्षतिग्रस्त कर दिया।
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में आज जंगली हाथी के कुचल देने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गयी।
वन विभाग के सूत्रों के अनुसार सन्ना वन परिक्षेत्र मे ग्राम पंचायत महुआ मे हाथियों के दल के एक सदस्य ने खेत में काम कर रही बुधियारो बाई पर अचानक हमला कर दिया था। इससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
वन अधिकारी ने मृत महिला के परिजनों को 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध करा कर मुआवजा प्रकरण दर्ज कर लिया है। बताया जाता है कि इस क्षेत्र में 18 हाथियों का दल विचरण कर रहा है।
वन कर्मचारियों द्वारा इन हाथियों की गतिविधियों पर सतत निगरानी रख कर ग्रामीणों को पहले ही सतर्क किया जा रहा है। इसके बावजूद जंगली हाथियों का दल आसपास के छह गांवों में फसल और कच्चे घरों को लगातार क्षतिग्रस्त कर रहा है।