Breaking News

भारत और चीन के बीच जारी संघर्ष के समाधान के लिये अमेरिका ने की पेशकश

वाशिंगटन , अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि अमेरिका भारत और चीन के बीच हाल ही में सीमा पर हुईं हिंसक झड़प के बाद दोनों देशों के बीच जारी संघर्ष के समाधान में सहायता करने के लिए तैयार है।

श्री ट्रम्प ने शनिवार शाम ऑकलैंड के तुलसा में एक रैली को संबोधित करने जाने के लिए विमान पर सवार होने से पहले संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, “ यह बहुत विकट स्थिति है। हम भारत से बात कर रहे हैं। हम चीन से बात कर रहे हैं। उन लोगों की एक बड़ी समस्या है। वे लोग मारपीट पर उतार आए हैं। हम देखते हैं क्या कर सकते हैं। हम उनकी समस्या का समाधान कराना में मदद करने की कोशिश करेंगे।”

उल्लेखीय है कि पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी में गत सोमवार को हुई हिंसक झड़प में 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गये थे। चीन ने इस संघर्ष में मारे गये अपने सैनिकों का आंकड़ा जारी नहीं किया है।