औरंगाबाद , महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में पिछले 24 घंटों के दौरान 102 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,632 पहुंच गयी है।
जिला अधिकारी ने बताया कि जिले में कोरोना के नए 102 मरीजों में से 49 महिलाएं शामिल हैं , जबकि 1,968 मरीज स्वस्थ्य हो गए है और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है और 191 लोगों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में जिले में 1,473 सक्रिय मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है।
औरंगाबाद में रविवार को कोरोना के 170 पॉजिटिव सामने आए जो अब तक का एकदिवसीय सबसे अधिक आंकड़ा है ओर चार मरीजाें की मौत हो गई थी।