नई दिल्ली,सोने की कीमतों ने आज यानी शुक्रवार 22 जून को एक नया रेकॉर्ड कायम किया है।
आज भारत में सोने की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गईं। विदेशी बाजारों में तेजी के बीच आज शुरुआती कारोबार में एमसीएक्स पर सोने का अगस्त वायदा 0.7% उछलकर 48,289 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं जुलाई चांदी वायदा 1.2% बढ़कर 49,190 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया।
वहीं अगर सोने के हाजिर भाव की बात करें तो यह पिछले 10 दिन में सोना 1174 रुपये प्रति 10 ग्राम तक महंगा हो चुका है । अगर आज सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में आई 647 रुपये की उछाल को जोड़ लें तो पिछले 11 कारोबारी दिन में सोना 1821 रुपया महंगा हो चुका है।
दुनिया भर में कोरोना के बढ़ते मामले और भारत-चीन के बीच उपजे तनाव के बीच पिछले 11 दिन में सोना 1821 रुपये प्रति 10 ग्राम तक महंगा हो चुका है वहीं चांदी भी 1161 रुपये चढ़ चुकी है। सर्राफा बाजारों में सोने का हाजिर भाव में सोमवार को 48300 रुपये और चांदी का भाव 49061 रुपये पर पहुंच गया। आठ जून को सर्राफा बाजारों में सोने का हाजिर भाव 46479 रुपये प्रति 10 ग्राम था। वहीं 22 जून को 24 कैरेट सोने की कीमत 48300 पर पहुंच गई।