गोंडा, उत्तर प्रदेश के गोंडा मेें पांच और कोरोना मरीजों के मिलने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 133 हो गयी है।
जिलाधिकारी डाॅ0 नितिन बंसल ने सोमवार को यहां बताया कि पांच नये मरीजों में जिले के नगर क्षेत्र के साहबगंज मोहल्ले के रहने वाले तीन, गोण्डा गिर्द मनकापुर बस स्टैंड इलाके का एक और मुजेहना इलाके का एक अन्य मरीज शामिल हैं। जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर 133 पहुंच गयी है। 104 लोगों के स्वस्थ होने और तीन की मृत्यु होने पर सक्रिय मरीजों की संख्या 26 हैं।
उन्होंने बताया कि कुछ दिन पूर्व नगर के पटेलनगर मोहल्ले मे स्थित एक मेडिकल सेंटर में कोरोना पॉजिटिव महिला स्वास्थकर्मी मिलने के बाद उसके संपर्क मे आये तीन अन्य और साहबगंज मोहल्ले के एक कोरोना संक्रमित व्यापारी के संपर्क मे आने वाले पांच अन्य लोगों मे कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हो चुकी हैं ।
डाॅ बसल ने बताया कि नये मरीजों को लेवल वन हॉस्पिटल मे शिफ्ट कराया जा रहा हैं। पॉजिटिव मरीजों की कांटेक्ट हिस्ट्री खंगाल कर संपर्क मे आने वालों को क्वारन्टाइन कराकर सभी के सैंपल लिये जा रहे हैं ।