बांग्लादेश में कोरोना मामले 115000 के पार, 1500 से अधिक की मौत

ढाका, बंगलादेश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के 3480 नये मामले सामने आने के बाद सोमवार को संक्रमितों की संख्या 115000 के पार हो गई तथा 38 और लोगों की मौत के साथ ही मृतकों का आंकड़ा 1500 से अधिक हो गया।

स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रवक्ता नसीमा सुल्ताना ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान 3480 नये मामले सामने आए तथा 38 लोगों की मौत हुयी। इसके साथ ही देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 115786 हो गयी है जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 1502 हो गयी है। उन्होंने कहा कि मृतकों में पांच महिलायें शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि इस दौरान 15555 नमूनों की जांच की गयी। पिछले 24 घंटों के दौरान 1678 और मरीजों के स्वस्थ होने के बाद ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 46755 हो गयी है।

Related Articles

Back to top button