Breaking News

यूपी: इस जिले में कोरोना संक्रमण में आई कमी के बाद फिर मिले इतने केस?

लखनऊ, यूपी के एक जिले में कोरोना संक्रमण में आई कमी के बाद फिर कोरोना के कई केस मिले हैं?

उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर में कोरोना संक्रमण के मामले में पिछले दिनों आई कमी के बाद आज 14 नये संक्रमितों के मिलने से जिले में इनकी संख्या बढ़कर 194 हो गई।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी/नोडल अधिकारी डाक्टर मोहन झा ने बताया कि आज प्राप्त जांच रिपोर्ट में एक साथ 14 लोगों कोरोना पाॅजिटिव मिले है। इन लोगों में प्रारंभिक लक्षणों के आधार पर रेण्डम सैंपलिंग की गई थी। सभी संक्रमितों को एल-1अटैच्ड फैसिलिटी सेण्ट थामस इण्टर कालेज, खलीलाबाद में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि आज 07 मरीजों के स्वस्थ हो जाने पर उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया गया है। डाक्टर झा ने बताया कि जिले में अब कुल 194 संक्रमितों में से 07 मरीजो की मृत्यु हो चुकी है तथा एक संक्रमित को उसके मूल जिला प्रयागराज स्थानांतरित कर दिया गया । जिले में 156 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं तथा अभी जिले में एक्टिव केस 38 हो गए हैं।