Breaking News

पीएनबी धोखाधड़ी मामले में सीबीआई ने कई स्थानों पर मारे छापे

नयी दिल्ली, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने पंजाब नेशनल बैंक के साथ 787 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी मामले में मोजर बीयर सोलर लिमिटेड के निदेशकों के दिल्ली एवं नोएडा स्थित ठिकानों पर शुक्रवार को छापे मारे।

सीबीआई के सूत्रों ने यहां बताया कि जांच एजेंसी ने कंपनी के निदेशकों दीपक पुरी, रतुल पुरी और अन्य के दिल्ली तथा नोएडा स्थित विभिन्न ठिकानों पर छापे मारे। सीबीआई ने पंजाब नेशनल बैंक के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम के साथ 787 करोड़ 25 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में प्राथमिकी दर्ज की थी।

इस मामले में पंजाब नेशनल बैंक की शिकायत पर मोजर बीयर सोलर लिमिटेड, उसके निदेशकों, बैंक के कुछ अज्ञात अधिकारियों और अन्य अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया था।