Breaking News

भारत मे कोरोना मरीज हुये पांच लाख के पार, इतनों की हुई मौत ?

पांच लाख के पार हुए कोरोना मरीज, रिकवरी दर 58.3 फीसदी

नयी दिल्ली, देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमितों की संख्या शुक्रवार रात तक पांच लाख के पार पहुंच गयी।

‘कोविड19इंडियाडॉटओआरजी’ के आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 501864 मामलों की आज रात तक पुष्टि हो चुकी है जबकि सुबह यह संख्या 490401 थी। अब तक कुल 292626 मरीज स्वस्थ हुये हैं जबकि करीब 15487 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है। अन्य 193696 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।

लेकिन इसके साथ ही स्वस्थ होने वालों की दर भी निरंतर बढ़ती ही जा रही है।
देश में आज संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 58.30 फीसदी हो गयी जबकि मृत्यु दर महज 3.15 प्रतिशत रही। गुरुवार को मरीजों के स्वस्थ होने की दर 57.72 रही जबकि मृत्यु दर महज 3.12 फीसदी रही। बुधवार को मरीजों के स्वस्थ होने की दर 57.31 फीसदी रही जबकि मृत्यु दर 3.15 प्रतिशत रही। मंगलवार को मरीजों के स्वस्थ होने की दर 56.67 फीसदी रही जबकि मृत्यु दर महज 3.18 फीसदी रही। सोमवार को मरीजों के स्वस्थ होने की दर 55.84 फीसदी थी। रविवार को मरीजों के स्वस्थ होने की दर 55.70 फीसदी रही जबकि मृत्यु दर महज 3.20 प्रतिशत रही। शनिवार को संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 54.26 फीसदी तक पहुंच गयी थी जबकि मृत्यु दर 3.25 प्रतिशत रही थी। पिछले एक सप्ताह में मरीजों के स्वस्थ होने की दर में करीब चार फीसदी से अधिक का इजाफा हुआ है।
इन आंकड़ों से यह स्पष्ट है कि सक्रिय मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या करीब 98 हजार के पार पहुंच चुकी है। इससे यह भी साफ है कि देश में अब तक कोरोना वायरस के जितने मरीज आये हैं, उनमें से आधे से अधिक पूरी तरह बीमारी से निजात पा चुके हैं। समय पर कोरोना के संदिग्ध मामलों की जांच और उनका सही तरीके से इलाज इसमें अहम भूमिका निभा रहा है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि भारत में महामारी के मामलों या रोगियों का जल्द पता लगने, समय पर परीक्षण एवं निगरानी, मरीजों के संपर्क में आए लोगों के व्‍यापक रूप से पता लगाने और प्रभावकारी नैदानिक प्रबंधन या उपचार की बदौलत इस वायरस के कारण मरने वाले लोगों की संख्‍या को कम करने में मदद मिली है। यह कोविड-19 की रोकथाम, नियंत्रण और प्रबंधन के लिए राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के साथ मिलकर केंद्र सरकार द्वारा श्रेणीबद्ध, पूर्व-निर्धारित और अत्‍यंत सक्रिय नजरिया अपनाने का भी एक प्रमाण है।
इस बीच देशभर में कोरोना वायरस की जांच करने वाले लैब की संख्या बढ़कर 1016 हो गयी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देश के और नौ लैब में कोरोना जांच की सुविधा उपलब्ध है। इनमें सरकारी लैब की संख्या 737 तथा निजी लैब 279 है। इस समय वास्तविक समय आरटी पीसीआर आधारित परीक्षण लैब 560 (सरकारी: 359, निजी: 201) हैं जबकि ट्रूनेट आधारित परीक्षण लैब की संख्या 369 (सरकारी: 346, निजी: 23) और सीबीएनएएटी आधारित परीक्षण लैब 87 (सरकारी: 32 , निजी: 55) हैं।
इन 1016 लैब ने 25 जून को कुल 215446 नमूनों की जांच की । इस तरह अब तक कुल 7776228 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
उल्लेखनीय है कि 23 जनवरी तक मात्र पुणे के एक लैब में कोरोना संक्रमण के जांच की सुविधा थी। अब देश भर के 1016 लैब में कोरोना संक्रमण की जांच की सुविधा उपलब्ध है।