यूपी में बीजेपी विधायक आए कोरोना की चपेट में,अस्पताल में भर्ती….

सुलतानपुर, उत्तर प्रदेश में सुल्तानपुर जिले के लंभुआ विधानसभा के विधायक देव मणि द्विवेदी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। लखनऊ की गुलिस्तां कालोनी में निवास कर रहे भाजपा विधायक को एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया है वहीं उनका इलाज भी चल रहा है।

भारतीय रेल सेवा से रिटायर्ड अफसर और अब भाजपा विधायक देवमणि कोरोना वायरस संक्रमण का प्रभाव बढ़ने के बाद सोशल मीडिया पर अपनी कविताओं के जरिए लोगों को जागरूक कर रहे थे। कविताओं से ही वह सोशल डिस्टेंटिंग का फार्मूला भी सुझाते रहे। भाजपा विधायक ने अपनी कविता के जरिए लोगों से अपने-अपने घरों में रहने की अपील कर रहे थे।

सूत्रों ने बताया कि कोरोना संदिग्ध होने के बाद उन्होंने खुद को क्वारेंटाइन कर लिया था। इसकी पुष्टि दूरभाष पर विधायक स्वयं की है।

Related Articles

Back to top button