Breaking News

जर्मनी में कोरोना के 262 नए मामलों की पुष्टि

बर्लिन , जर्मनी में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (काेविड-19) से संक्रमित 262 नए मामलों की पुष्टि के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 193,761 तक पहुंच गयी है।

रोबर्ट कोच संस्थान ने सोमवार को यह जानकारी दी। संस्थान ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के संक्रमण से चार और मरीजों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या बढ़ कर 8,961 पहुंच गयी। देश में कोरोना संक्रमण फैलने से लेकर अभी तक इस वायरस के संक्रमण से 178,100 मरीज ठीक हुए हैं।

इससे एक दिन पहले देश में काेरोना संक्रमितों के 256 नए मामले सामने आए थे और तीन मरीजों की इस जानलेवा बीमारी से मौत हो गयी ।

जर्मनी में कोविड-19 के मामलों में बावेरिया 48,344 मामलों के साथ शीर्ष पर चल रहा है और इसके बाद नॉर्थ रहिने-वेस्टफालिया में 42,869, बडेन-वुर्ट्टेमबेर्ग में कोरोना के 35,530 मामले सामने आए हैं। देश की राजधानी बर्लिन में अभी तक 8,176 मामले सामने आए हैं।