नयी दिल्ली, वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है और दुनिया भर में इस बीमारी से संक्रमितों का आंकड़ा 1.02 करोड़ हो गयी और इससे मरने वालों की संख्या भी पांच लाख से अधिक हो गयी है।
अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार विश्व भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10,275,599 हो गयी है जबकि 504,830 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
कोविड-19 के मामले में अमेरिका दुनिया भर में पहले, ब्राजील दूसरे और रूस तीसरे स्थान पर है। वहीं इस महामारी से हुई मौतों के आंकड़ों के मामले में अमेरिका पहले, ब्राजील दूसरे और ब्रिटेन तीसरे स्थान पर है।
भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 18,522 नये मामले सामने आये हैं और अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,66,840 हो गई है। इसी अवधि में कोरोना वायरस से 418 लोगों की मृत्यु होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 16,893 हो गई है। देश में इस समय कोरोना के 2,15,125 सक्रिय मामले हैं और अब तक 3,34,822 लोग इस महामारी से निजात पा चुके हैं। भारत संक्रमण के मामले में विश्व में सबसे अधिक प्रभावित देशों की सूची में चौथे स्थान पर है।
विश्व महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना से अब तक 25,87,154 लोग संक्रमित हो चुके हैं तथा 126,127 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। ब्राजील में अब तक 13,68,195 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जबकि 58,314 लोगों की मौत हो चुकी है।
रूस में भी कोविड-19 का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है और यहां इसके संक्रमण से अब तक 641,156 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 9152 लोगों ने जान गंवाई है। ब्रिटेन में इस संक्रमण के कारण हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं। यहां अब तक इस महामारी से 3,11,965 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 43,575 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।
संक्रमण के मामले में पेरू और चिली विश्व में क्रमश: छठे और सातवें स्थान पर हैं। पेरू में संक्रमितों की संख्या 2,82,365 और मृतकों की संख्या 9504 हो गयी है। चिली में अब तक कोरोना वायरस से 2,75,999 लोग संक्रमित हुए हैं और मृतकों की संख्या 5575 है।
आठवें स्थान पर स्पेन में अब तक 248,970 लोग संक्रमित हुए है जबकि 28,346 लोगों की मौत हो चुकी है। यूरोपीय देश इटली में भी इस महामारी ने बहुत कहर बरपाया है। यहां अब तक कोविड-19 से 2,40,436 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 34,744 लोगों की मौत हुई है।
कोरोना वायरस से गंभीर रूप से प्रभावित खाड़ी देश ईरान में संक्रमितों की संख्या 225,205 हो गई है और 10,670 लोगों की इसके कारण मौत हुई है।
कोरोना संक्रमण के मामले में मेक्सिको फ्रांस से आगे निकल गया है और यहां संक्रमितों की संख्या 220,657 पहुंच गई है और अब तक इस वायरस से 27,121 लोगों की मौत हुई है। यूरोपीय देश फ्रांस में कोरोना वायरस के कारण स्थिति काफी खराब है।
पड़ोसी देश पाकिस्तान में कोरोना संक्रमितों की संख्या दो लाख से अधिक हो गयी है। यहां अब तक 2,06512 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 4167 लोगों की मौत हो चुकी है। फ्रांस में अब तक 201,522 लोग इससे संक्रमित हुए हैं और 29,816 लाेगों की मौत हो चुकी है। तुर्की में कोरोना संक्रमितों की संख्या 198,613 हो गयी है और 5115 लोगों की मौत हो चुकी है। जर्मनी में 193,761 लोग संक्रमित हुए हैं और 8,961 लोगों की मौत हुई है।
वैश्विक महामारी कोरोना के उद्गमस्थल चीन में अब तक 83,531 लोग संक्रमित हुए हैं और 4,643 लोगों की मृत्यु हुई है।
कोरोना वायरस से बेल्जियम में 9732, कनाडा में 8566, नीदरलैंड में 6107, स्वीडन में 5310, इक्वाडोर में 4502, स्विट्जरलैंड में 1956, आयरलैंड में 1735 और पुर्तगाल में 1568 लोगों की मौत हुई है।