मुंबई, बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल लॉकडाउन से परेशान हो गये हैं।
कोरोना वायरस के कारण राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के बाद अब अनलॉक की प्रक्रिया भले ही शुरु हो गई हो लेकिन कई सितारे अब भी हालातों के सामान्य ना होने के चलते नॉर्मल दिनों को मिस कर रहे हैं। विक्की कौशल ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि वे इस लॉकडाउन में कितना परेशान हो चुके हैं।
विक्की ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की जिसमें वे एक छोटी सी दूरबीन के साथ नजर आए। विक्की कौशल ने लिखा, “इस दूरबीन के सहारे 2 किमी के दायरे से बाहर मौजूद अपने दोस्तों को देखने की कोशिश कर रहा हूं। ये लॉकडाउन आखिर खत्म क्यों नहीं होता है।” विक्की कौशल की आने वाली फिल्मों में तख्त, मानेकशॉ और सरदार उधम सिंह प्रमुख है।