
मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले के बुढाना कस्बे में बुधवार को दहेज को लेकर एक महिला की उसके ससुराल वालों ने कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि शाजिया के पति समीर को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसके परिवार के अन्य आरोपी सदस्य फरार हैं।
शाजिया के पिता आमिर अहमद द्वारा दर्ज कराई गई एक प्राथमिकी के अनुसार, उसके ससुराल वाले उसे दहेज के लिए परेशान कर रहे थे और उन्होंने बुधवार को कथित तौर पर उसे पीट-पीटकर मार डाला।
पीड़िता के परिवार ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए उसके शव को एसएसपी कार्यालय के बाहर रखकर प्रदर्शन किया।
पुलिस ने उनसे बातकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।