Breaking News

खुशखबरी,सोने-चॉंदी की कीमत में आई भारी गिरावट…

नई दिल्ली,आज सोना 396 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हो गया। बुधवार को अब तक के सर्वोच्च शिखर पर पर पहुंचने के बाद सोने की नई कीमत थोड़ा सूकून देने वाली है। इससे पहले सोमवार को भी सोने के हाजिर भाव ने नया रिकार्ड बनाया था, जो बुधवार को टूट गया। आज यानी गुरुवार को देशभर के सर्राफा बाजारों में सोना 48490 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। इससे पहले बुधवार को यह 48982 रुपये तक पहुंच गया था। 

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट  सोने-चांदी की औसत कीमत अपटेड करती है।  ibjarates के मुताबिक 2 जुलाई 2020 को सोने-चांदी के रेट इस प्रकार रहे….

धातु2 जुलाई का रेट (रुपये/10 ग्राम)1 जुलाई का रेट (रुपये/10 ग्राम)रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 9994849048886-396
Gold 9954829648690-394
Gold 9164441744780-363
Gold 7503636836665-297
Gold 5852836728598-231
Silver 99948843 Rs/Kg49655 Rs/Kg-812 Rs/Kg


वहीं आज  23 कैरेट सोने का भाव भी 394 रुपये गिरकर 48296 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया है। जबकि 22 कैरेट सोने का मूल्य अब 3636 रुपये सस्ता होकर 44417 और 18 कैरेट का 36368 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। वहीं चांदी भी 812 रुपये प्रति किलोग्राम नरम हुई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन दिल्ली के मीडिया प्रभारी राजेश खोसला के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। खोसला कहते हैं कि सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में मामूली अंतर होता है.