मुंबई , महाराष्ट्र में मुंबई का पश्चिमी उपनगर मालाड कोरोना वायरस (कोविड-19) के मामले में
सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र है और मुंबई के कुल संक्रमितों में से 10 प्रतिशत से अधिक लोग मलाड में संक्रमित हैं।
अंधेरी पूर्व और पश्चिम, परेल, भांडुप और मुलुंड इलाका कोरोना से संक्रमित शीर्ष पांच क्षेत्रों में शामिल हैं जहां कोरोना के मामले अत्यधिक हैं।
शहर के कुल मरीजों का एक-तिहाई मरीज इन पांच वार्डों से हैं। गुरुवार तक पी नॉर्थ वार्ड (मलाड) में कोरोना के 2,816 पॉजिटिक मामले सामने आए हैं।