औरैया, उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में सोमवार को पिता-पुत्र समेत चार मरीज कोरोना को मात दे घरों के लिये रवाना हो गए। जिले में अब तक 98 मरीज स्वस्थ्य हो घरों को जा चुके हैं।
मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि आज जिन चार मरीजों को छुट्टी दी गयी है, उसमें अछल्दा ब्लाक के छछूंद गांव निवासी 36 वर्षीय पिता व 14 वर्षीय पुत्र के अलावा फफूंद क्षेत्र के गांव गदनपुर फफूंद गांव निवासी 36 वर्षीय युवक एवं एरवाकटरा के दोवामांफी गांव निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति शामिल हैं जो 25 जून को कोरोना पाॅजीटिव पाये जाने के बाद दिबियापुर स्थित कोविड एल वन हाॅस्पिटल में भर्ती कराये गये थे।
उन्होंने बताया कि सोमवार को जिले में कुल 146 सैंपल लेकर जांच के लिये लैब में भेज दिए गये है। अब तक जिले में कुल 6890 सैंपल लिये जा चुके हैं जिसमें से 6162 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है जबकि 603 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है। अब तक जनपद के कुल 111 लोग पॉजिटिव पाए जा चुके हैं जिसमें से सोमवार को चार लोग उपचार के उपरांत ठीक हो कर अपने अपने घर जा चुके हैं। आज तक कुल 98 मरीज ठीक हो चुके हैं। दो की मृत्यु हो चुकी है और वर्तमान में कुल 11 केस एक्टिव हैं। एक्टिव केस में से 8 मरीज एल वन कोविड केयर सेंटर दिबियापुर में भर्ती है, अन्य का उपचार बाहर हो रहा है।