Breaking News

आईपीएल को लेकर सौरभ गांगुली ने कही ये बात

नयी दिल्ली, भारत के पूर्व कप्तान एवं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने बुधवार को कहा कि वह चाहते हैं कि इस वर्ष इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आयोजन भारत में हो क्योंकि देश से बाहर इस टूर्नामेंट के होने पर लागत बढ़ जाएगी।

आज 48वां जन्मदिन मना रहे गांगुली ने कहा कि आईपीएल भारत में ही होना चाहिए क्योंकि यह देश के अंदर होने वाले मैचों का बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा है लेकिन इस संबंध में आगे निर्णय लिया जाएगा।

उन्होंने इंडिया टुडे इंस्पिरेशन से कहा कि आईपीएल के देश से बाहर होने से हर किसी के लिए खर्च बढ़ जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के कारण आईपीएल के अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने के बाद बीसीसीआई की प्राथमिकता है कि इस टूर्नामेंट का आयोजन भारत में ही हो।

बीसीसीआई अध्यक्ष ने कहा कि पूरी दुनिया के लिए इस डरावने समय में क्रिकेट के लिए सामान्य स्थिति में लौटना महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि आईपीएल के आयोजन पर कोई भी निर्णय ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप को लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के किसी तरह के निर्णय के बाद ही लिया जाएगा।

गांगुली ने कहा, “हम चाहते हैं कि आईपीएल हो, जैसे कि मैंने कहा क्रिकेट की वापसी जरूरी है।”

      आईपीएल को 29 मार्च से शुरू होना था लेकिन कोरोना के कारण इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। यदि इस साल आईपीएल का आयोजन नहीं होता है तो बीसीसीआई को लगभग चार हजार करोड़ रुपये का नुकसान हो सकता है। आईपीएल के 13वें सत्र के आयोजन को लेकर बीसीसीआई की सारी उम्मीदें अक्टूबर-नवम्बर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप को टाले जाने पर टिकी हुई हैं। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने इस महीने विश्व कप के आयोजन को लेकर फैसला करना है।

गांगुली ने कहा, “हम चाहते हैं कि आईपीएल हो क्योंकि जीवन को वापस सामान्य करने की आवश्यकता है। क्रिकेट को वापस सामान्य होने की जरूरत है लेकिन टी-20 विश्व कप को लेकर आईसीसी का कोई फैसला अभी तक नहीं आया है।”

इस बीच, न्यूजीलैंड, श्रीलंका और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने आईपीएल की मेजबानी की पेशकश की है। वर्तमान समय में भारत में कोरेाना वायरस संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों के बीच सभी तरह की अंतरराष्ट्रीय यात्राओं पर प्रतिबंध है। बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण सिंह धूमल का कहना है कि बोर्ड को घरेलू जमीन पर आईपीएल के आयोजन की उम्मीद है और उसके बाद ही विदेशी जमीन पर विचार होगा। न्यूजीलैंड, श्रीलंका और संयुक्त अरब अमीरात के प्रस्ताव पर आईपीएल संचालन परिषद की अगली बैठक में विचार किया जा सकता है।

बीसीसीआई अध्यक्ष ने कहा, “हमें मीडिया से कई बातें सुनने को मिलती हैं लेकिन वास्तव में अभी तक इस बारे में बोर्ड के सदस्यों और किसी अन्य को आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं बताया गया है। आप नहीं जानते हैं कि क्या हो रहा है। हम आईपीएल की मेजबानी करना चाहते हैं, हमारी पहली प्राथमकिता भारत ही है। हमें जितना भी समय मिले, भले ही हमें 35-40 दिन ही मिले, हम इसकी मेजबानी करेंगे”

उन्होंने कहा, “मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई आईपीएल की मुख्य टीमें हैं और वर्तमान समय में मुझे नहीं लगता कि आप अपने दिल पर हाथ रखकर यह कह सकेंगे कि इन जगहों पर क्रिकेट होगा।”

गांगुली ने कहा, “हम नया स्टेडियम देखने के लिए अहमदाबाद जाने के इच्छुक हैं लेकिन मुझे नहीं पता कि हम वहां जा पाएंगे या नहीं।”