ललितपुर, उत्तर प्रदेश के ललितपुर में कोरोना के संदिग्ध नमूनों की जांच के बाद बुधवार देर शाम आयी रिपोर्ट में छह लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी और इसके बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 27 हो गयी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रताप सिंह ने जानकारी दी कि जिन संदिग्ध नमूनों की जांच भेजी गयी थी उनमें से छह लोगों की जांच पॉजिटिव आयी है। नये संक्रमितों को इलाज के लिए झांसी भेज दिया गया है और उनके निवास क्षेत्रों को सेनेटाइज करने तथा अन्य लोगों के सेंपल लेने का काम तेजी से किया जा रहा है।
नये संक्रमितों में जतहसील तालबेहट नगर निवासी 24 वर्षीय युवक, शहर कोतवाली ललितपुर अंतर्गत मोहल्ला आजादपुरा निवासी 62 वर्षीय बृद्ध , 52 वर्षीय अधेड़, मोहल्ला नई बस्ती निवासी 24वर्षीय युवक,शाही रोड निवासी दम्पति शामिल हैं इन्हें खाँसी, जुखाम व बुख़ार आदि की शिकायत थी जिसके बाद इनके सेंपल लेकर जांच के लिए झांसी भेजे गये थे।