Breaking News

सुशांत सिंह राजपूत के बाद, एक और युवा अभिनेता ने आत्महत्या की

बेंगलुरु, सुशांत सिंह राजपूत के बाद एक और फिल्म अभिनेता ने आत्महत्या कर ली है।

कन्नड अभिनेता सुशील गौड़ा ने मांड्या जिले स्थित अपने घर में कथित तौर पर खुदकुशी कर ली। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों के मुताबिक 30 वर्षीय अभिनेता द्वारा कल की गई कथित खुदकुशी की वास्तविक वजह का अभी पता नहीं है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सुशील एक फिटनेस प्रशिक्षक भी थे और उन्होंने एक टीवी धारावाहिक और आने वाले फिल्म ‘सलागा’ में अभिनय किया था जिसमें दुनिया विजय मुख्य भूमिका में हैं।

सोशल मीडिया पर इस घटना पर दुख जाहिर करते हुए दुनिया विजय ने कहा, “उसे देखकर मैने सोचा था कि वह एक दिन हीरो बनेगा…।”

फिल्म के रिलीज होने से पहले सुशील की मौत पर अफसोस जताते हुए विजय ने उनके परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।

एक अन्य कन्नड अभिनेता धनंजय ने एक ट्वीट में कहा, “सुशील, नहीं जानता कि तुम पर क्या गुजर रही थी लेकिन तुम्हारे सामने भविष्य था। तुम्हें अच्छे दिनों का इंतजार करना चाहिए था।”