
लखनऊ, कोरोना वायरस की चेन तोड़ने तथा संचारी रोगों के संक्रमण को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में लागू 55 घंटे के लॉकडाउन के पहले दिन सड़कों पर सन्नाटा परसा रहा।
कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश में दो दिन के लिए एक बार फिर लॉकडाउन लागू किया गया है। शुक्रवार की रात 10 बजे से लागू हुई पाबंदियां सोमवार सुबह पांच बजे तक रहेंगी। दो दिन के लॉकडाउन में पुलिस को सख्ती से नियमों का पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं। शनिवार की सुबह से इसका असर दिखाई दे रहा है। बाजारों में सन्नाटा पसरा है। सड़कें सूनसान है। पुलिस बेवजह घर से निकलने वाले लोगों के खिलाफ चेकिंग चलाकर कार्रवाई कर रही है।
लॉकडाउन के दौरान जरूरी सेवाओं को छोड़कर बाकी की चीजों पर राज्य में सरकार ने पाबंदी लगायी है। कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे और संचारी रोगों (इंसेफेलाइटिस, मलेरिया, डेंगू और कालाजार) के संक्रमण को रोकने के लिए की सरकार ने यह निर्णय लिया है। इस अवधि में सभी जरूरी सेवाएं जैसे चिकित्सा और आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति पहले की भांति खुली है। इन सेवाओं में कार्यरत व्यक्तियों, कोरोना वारियर, स्वच्छता कर्मियों व डोर टू डोर सप्लाई से जुड़े व्यक्तियों के आने-जाने पर कोई प्रतिबंध नहीं है।
राजधानी लखनऊ में सड़कों पर पुलिस ने जगह जगह नाकेबंदी कर रखी है। जगह जगह चेकिंग की जा रही है। सभी बाजार पूरी तरह बंद है। सड़को पर आवश्यक कार्य से जुड़े लोगों को आने जाने दिया जा रहा है। बाजार नहीं खुले और सड़कें सुनी रहीं। चौराहों पर नियम तोड़ने वाले के खिलाफ कार्रवाई की गई। वहीं बसें न चलने से रोडवेज बस स्टैंड सूने नजर आए। पुलिस अधिकारी भीड़भाड़ वाली जगहों पर निरीक्षण कर रहे हैं। हॉटस्पॉट इलाकों को सैनिटाइज किया जा रहा है। साथ ही बिना काम के बाहर घूमने वालों को पुलिस वापस घर भेज रही है। हजरतगंज, अमीनाबाद, चौक, भूतनाथ, टेड़ीपुलिस समेत सभी बाजार बंद है।
इस बीच इलाहाबाद, वाराणसी,कानपुर, गोरखपुर, मेरठ, गाजियाबाद, कानपुर, बरेली, झांसी से मिली रिपोर्ट के अनुसार सभी जिलों में शहर के सभी प्रमुख बाजार बंद है। शहरों में सफाई का अभियान चला है। जगह जगह सैनिटाइज किया जा रहा है।
इस बीच कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिये घर-घर शुरू किया गया व्यापक स्क्रीनिंग अभियान जारी रहा। शहरी क्षेत्रों में निरंतर चालू रहने वाले औद्योगिक कारखानों को छोड़कर अन्य सभी बंद रहें।
वाराणसी में जगह जगह पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस अधिकारी भीड़भाड़ वाली जगहों पर निरीक्षण कर रहे हैं। हॉटस्पॉट इलाकों को सैनिटाइज किया जा रहा है। बेवजह घरों से निकलने वालों पर पुलिस की सख्ती की जा रही है।
फर्रूखाबाद में लॉकडाउन के पहले दिन ही कोरोना संक्रमण नियंत्रण के लिये, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के संयुक्त नेतृत्व में आज दोपहर में शहर के मुख्य-मुख्य मार्ग पर फ्लैग मार्च किया।
इस दौरान नगर पालिका परिषद ने पूरे बाजार की नालियों की सफाई तथा सड़क के दोनों तरफ की दुकानें व भवनों को सेनेटाजर से छिड़काव कराया। लाेगों को कोरोना महामारी से बचाव के लिये मास्क, ग्लब्स, सेनेटाइजर तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने आदि के आवश्यक निर्देश आम नागरिकों को दिये।
लॉकडाउन में मेडिकल सेवाओं को छोड़कर रोडवेज एवं सम्पूर्ण बाजार बन्द रहने से सन्नाटा पसरा रहा। यहां फ्लैग मार्च में अपर जिलाधिकारी विवेक श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य, सीओ सिटी मन्नीलाल गौड़, सीएमओ डॉ0 चंद्र शेखर तथा अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप आदि मौजूद रहे।
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में शुक्रवार रात दस बजे से शुरू 55 घंटे के लिए लागू लाॅकडाउन यहां शनिवार को पूरी तरह से सफल रहा। जिलाधिकारी के विजेन्द पान्डियन ने कहा कि लाॅकडाउन का पूरी तरह पालन किया जा रहा है। कोविड-19 से बचाव के लिये लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है। इस बीमारी का कोई कारगर उपचार नही होने के कारण बचाव ही इसका सबसे अच्छा हल है। उन्होंने कहा कि इसमें सामाजिक दूरी बनाये रखने का लोगों को सख्ती से पालन करना होगा।
उन्हाेंने कहा कि लाॅकडाउन पूरे जिले में सोमवार को सुबह पांच बजे तक लागू रहेगा। गोरखपुर शहर में राजघाट, तिवारीपुर और कोतवाली थाना क्षेत्रों में लाकडाउन आगामी 17 जुलाई तक लागू रहेगा। उन्होंने बताया कि गोरखपर जिले के कोतवाली, राजघाट एव तिवारीपुर थाना क्षेत्रो मे कोरोना की सख्या मे अचानक हुई वृद्धि के बाद हाॅटस्पाट की सख्या 40 से अधिक हो गयी है। जिला प्रशासन ने इन क्षेत्रो मे पूरी तरह से लाॅकडाउन का निणय लिया गया है।
जिलाधिकारी ने बताया कि इन तीन थाना क्षेत्रो में लाॅकडाउन से गोरखपर शहर के सभी प्रमुख् बाजार विजय चौराहा, बैक रोड , अली नगर , गीता प्रेस, साहबगज मडी और ट्रान्सपोर्ट नगर आदि जैसे क्षत्रों में व्यापारिक गतिविधिया पूरी तरह से ठप्प रहेगी।
श्री पान्डियन ने जनता से अपील की है कि लाॅकडाउन के सभी निर्देशों का पूरी तरह से पालन करें। दो गज की दूरी, मास्क, सेनीटाइजेशन अथवा साबुन से बार-बार हांथ धोने की प्रकृया जारी रखें। उन्होंने कहा कि नागरिक भीड भाड इलाकों में जाने से बचें और कहा कि सावधानी ही इस खतरनाक रोग से बचने का एक मात्र तरीका है।
उन्हाेंने कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति को कम से कम एक सप्ताह तक सघन चिकित्सीय के निगरानी में रखा जा रहा है।
जौनपुर से मिली रिपोर्ट के अनुसार लॉकडाउन के दौरान शनिवार को प्रमुख सचिव एवं आयुक्त ग्राम विकास विभाग एवं नोडल अधिकारी जौनपुर के0 रविंद्र नायक ने कोतवाली चौराहे पर नगर पालिका द्वारा कराई जा रही साफ-सफाई एवं सेनिटाइजेशन कार्य तथा पूर्वांचल विश्वविद्यालय के श्री रामानुजन अनुसंधान केंद्र में बने एल-1 हॉस्पिटल का निरीक्षण किया।
शामली में बंद का असर साफ नजर आया। रोडवेज ने भी अपनी बसें नहीं चलाई हैं। सभी बसें रोडवेज स्टैंड पर खड़ी हैं। कलेक्ट्रेट में वकीलों के चैंबर बंद हैं। महीने का दूसरा शनिवार होने के कारण सभी सरकारी दफ्तरों में अवकाश है।लॉकडाउन के दौरान शनिवार को एडीजी मेरठ राजीव सब्बरवाल ने शामली का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लाॅक डाउन का सख्ती से पालन कराने व बिना मास्क पहनकर बाहर निकलने वाले लोगों पर कार्रवाई के निर्देश दिए।
एडीजी ने सुभाष चौक में पुलिसकर्मियों से लाॅकडाउन के संबंध में जानकारी ली तथा बिना मास्क लगाकर व बिना कारण सडकों पर घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए।