रियाद, सऊदी अरब में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के 2692 नये मामले सामने आये हैं जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 237,803 हो गई है।
सऊदी अरब के स्वास्थ्य मंत्रालय ने ट्वीट कर बताया कि पिछले 24 घंटों में कोरोना से 40 मौतें हो चुकी हैं जिससे इस महामारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 2,283 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद अल अब्दुलाली ने मंगलवार को रोजाना की प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि सऊदी अरब में इन दिनों कोरोना मामलों की संख्या नियंत्रित हुई है। मंत्रालय ने बताया कि कोरोना से 7,718 नये मरीजों के स्वस्थ होने से कुल स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 177,560 हो गई है।
सऊदी अरब में 57,960 सक्रिय मामले हैं जिनमें से 2,230 मरीजों का इलाज गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में किया जा रहा है।