उज्जैन, मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में कोरोना के 12 नये मामले सामने आने के बाद इनकी संख्या बढकर नौ सौ के पार हो गयी, जबकि इनमें से 794 मरीजों के स्वस्थ होने पर घर भेज दिया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कल रात जारी कोरोना बुलेटिन में बताया कि 1059 लोगों की जांच रिपोर्ट में से 12 कोरोना पॉजीटिव संक्रमित पाये गये। इनमें से आठ उज्जैन के दो-दो घट्टिया व बडनगर तहसील के है। इस प्रकार जिले कोरोना मरीजों की संख्या बढकर 908 हो गयी। इस वैश्विक महामारी से अब तक मरने वालो की संख्या 71 है। वर्तमान में 56 पॉजीटिव मरीजो का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। जिले में अभी 31 हजार 796 लोगो के सैम्पल लिये जा चुके है।
आधिकारिक जानकारी में बताया कि कलेक्टर आशीष सिंह ने किल करोना अभियान के सर्वे कार्य में कोताही बरतने पर पांच शिक्षकों को निलंबित कर दिया है।